Dream 11 में अगर ये प्लेयर चुन लिए तो ड्रीम 11 बालों की हो जाएगी बल्ले – बल्ले
जानिए कल ,2 अप्रैल 2025 को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL ) के बेहतरीन खिलाड़ियों के बारे में –
कल यानी 2 अप्रैल 2025 को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का T20 मैच (RCB) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और (GT) गुजरात टाइटन्स के बीच महामुकाबला होगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से एम , चिन्ना स्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
जैसे हम देखते है इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच के स्टार्ट होने का इंतजार हर किसी को होता है। आईपीएल मैच के फैन अगर देखा जाए तो बहुत है। 2025 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत 22 मार्च को KKR और RCB टीमों के महामुकाबले से शुरू हुई थी। आज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13 दिन है। अगर हम आज के मैच की बात करे तो आज का मैच (LSG) लखनऊ सुपर जायंट्स और (PKBS) पंजाब किंग के बीच लखन के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
तो चलिए जानते है कल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के कुछ बेहतरीन बल्लेबाजों, बॉलरों और ऑल राउंडर प्लेयर के बारे में जो ड्रीम 11 पर बड़ा प्राइस जितने चाहते है, उनके लिए ये एक महत्वपूर्ण जानकारी हो सकती है।
सबसे पहले हम जानते है (RCB) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बेहतरीन चुनिंदा खिलाड़ियों के बारे में जो स्टार्टिंग लास्ट तक अपना फुल फॉर्मेंस दिखाते है। जिनके बेटिंग के आगे बल्लेबाजों का दिमाग हिल जाता है। तो चलिए जानते है। सबसे पहले हम जानते है RCB टॉप प्लेयर के बारे में।
- लियाम लिविंगस्टोन – लियाम लिविंगस्टोन की बात करे तो यह प्लेयर इंग्लैंड के जाने माने प्लेयर में से एक है जो ऑल राउंडर प्लेयर है। लियाम लिविंगस्टोन ने पिछले मैच KKr के खिलाफ 15 रनों की नाबाद पारी खेली थी। जिससे टीम को जितने में बहुत ही सहायता मिली थी। लियाम लिविंगस्टोन को RCB ने 8.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है।
- विराट कोहली – जी हां दोस्तो में बात कर रहा हु विराट कोहली जैसी महान हस्ती की। लेकिन आजकल क्या होता है इंसान की सोच कुछ लोग सोचते है कि विराट कोहली तो फेमस खिलाड़ी है। तो उनको तो हर कोई अपनी टीम में चुनना चाहता लेकिन ऐसा होता नहीं है। आज कल ड्रीम 11 पर बड़ी प्राइस जितने के लिए लोग नए खिलाड़ियों को चुन लेते है। और उनको भारी संकट का सामना करना पड़ता है। बही अगर विराट कोहली जैसी खिलाड़ी का बैट चल जाए तो एक प्लेयर आपकी जीत का कारण बन सकता है।
- जितेश शर्मा – जितेश शर्मा भारतीय बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। विकेट कीपिंग में भी ये अपनी जबरदस्त भूमिका निभाते है। RCB टीम ने इनको अपनी टीम में 11 करोड़ रुपए देकर शामिल किया था।
- भुनेश्वर कुमार – भुवनेश्वर कुमार की बात करे तो इनका नाम भारतीय तेज गेंदबाजों में आता है। ये अपनी तेज बोलिंग के लिए जाने जाते है। इनको 10.75 करोड़ रुपए में टीम में शामिल किया गया है।
- जोश हेजलवुड – जोश हेजलवुड की बात करे तो ये ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज है। इन्होंने ने अपने पहले मैच में 2 विकेट लेकर अपनी बोलिंग का प्रदर्शन किया है। इनको 12.5 करोड़ रुपए में टीम में शामिल किया गया था।
तो अब हम बात करते है गुजरात टाइटन्स (GT) के धाकड़ बल्लेबाजों और बॉलरों विकेट कीपर की
जिनके सामने अच्छी से अच्छी टीम आने में कतराती है। हवाएं अपना रुख मोड लेती है। तो चलिए हम जानते है GT के 5 स्टार ऐसे खिलाड़ी जो टीम को एक पल में जिताने का हुनर रखते है।
- शुभगमन गिल – अगर हम शुभगमन गिल की बात करे तो ये (GT) गुजरात टाइटन्स के कप्तान होने के साथ साथ एक बेहतरीन खिलाड़ी भी है। और ये सबसे पहले ओपनिंग पर भी नजर आते है। जिससे उनको ज्यादा ओवर मिलते है।
- रशीद खान – रशीद खान की बात करे तो ये एक बेहतरीन स्पिनर बॉलर है,ये मिडिल ओवर निकलने का भी टैलेंट रखते है,ये अपनी बेहतरीन बोलिंग से विकेट भी लेने में माहिर माने जाते है।
- कागिशो राबड़ा – कागिशो राबड़ा की बात करे तो ये एक बेहतरीन तेज गेंदबाज है। इनकी गेंदबाजी विकेट लेने में आपको अच्छे प्वाइंट दिला सकती है।
- राहुल तेवतिया – राहुल तेवतिया की बात करे तो ये एक ऑलराउंडर प्लेयर है जो अपनी बल्लेबाजी और बोलिंग के लिए भी जाने जाते है।
- वाशिंगटन सुंदर – वाशिंगटन सुंदर की बात करे तो इनका नाम भी ऑलराउंडर प्लेयर में आता है।ये अपनी स्पिन गेंदबाजी और बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है।
तो चलिए जानते है कल के प्रीमियर लीग में कौन कौन से खिलाड़ी खेलेंगे –
RCB (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) :
- विराट कोहली
- फॉफ डुप्लेशी (कप्तान)
- बिल जैक्स
- रजत पाटीदार
- कैमरन ग्रीन
- दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर)
- महिपाल लोमनोर
- कर्ण शर्मा
- स्वप्निल सिंह
- लॉकी फगरयुशन
- मोहम्मद सिराज
GT (गुजरात टाइटन्स) :
- शुभगमन गिल (कप्तान)
- ऋद्धिमान साहा
- साई सुदर्शन
- अजमतुल्लाह उमरजई
- डेविड मिलर
- शाहरुख खान
- राहुल तेवतिया
- आर साई किशोर
- राशिद खान
- नूर अहमद
- मोहित शर्मा
नोट – दोनों टीमों में से कुछ खिलाड़ी बदले भी जा सकते है।