SRH ( सनराइजर्स हैदराबाद ) : SRH ( सनराइजर्स हैदराबाद ) के लिए ये खिलाड़ी बने अभिशाप
SRH ( सनराइजर्स हैदराबाद ) टीम की बात करे तो टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत के साथ पहले मैच में जीत हासिल की थी । जबकि SRH ( सनराइजर्स हैदराबाद ) टीम अभी तक कुल चार मैच खेल चुकी है। उनमें से टीम ने पहले मैच में जीत हासिल की थी, जबकि पिछले तीन मैच टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
पिछले सीजन में अगर हम SRH ( सनराइजर्स हैदराबाद ) टीम की बात करे तो, पिछले सीजन में ये टीम सभी टीमों के ऊपर खतरा बनकर पीछे पड़ी हुई थी। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में भी इस टीम की शुरुआत बहुत अच्छी हुई थी। शुरुआत में इस टीम ने 286 रन रेट का स्कोर खड़ा किया था। लेकिन उसके बाद लगातार तीन मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस हार के पीछे भी कुछ खिलाड़ी टीम पर अभिशाप बने हुए है।
SRH ( सनराइजर्स हैदराबाद ) के कुछ ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने ने अबकी बार टीम में सही से योगदान नहीं दिया, बल्कि ये खिलाड़ी टीम के लिए अभिशाप बन हुए है।
1. सिमरजीत सिंह – SRH ( सनराइजर्स हैदराबाद ) के इस खिलाड़ी की बात करे तो , सिमरजीत वैसे तो एक अच्छे बॉलर माने जाते है। लेकिन इस सीजन में इन्होंने 4 मैचों में 10ओवर में 141 रन दे चुके है। जबकि इन्होंने सिर्फ दो ही बल्लेबाजों को आउट किया है। और उन्होंने ने ये दोनों विकेट एक ही मैच में लिए है। इसलिए इकोनॉमी 14 से भी ज्यादा है।
2. पैट कमिंस – अगर हम पेट कमिंस की बात करे तो ये खिलाड़ी SRH ( सनराइजर्स हैदराबाद ) टीम के कप्तान है, और इनके ऊपर पूरी टीम की जिम्मेदारी है, लेकिन ये खिलाड़ी भी इस बार बोलिंग में पूरी तरह से फैल हुए है। इस सीजन में हुए 5 मैचों में कमिंस ने सिर्फ चार ही बल्लेबाजों को आउट किया है। इसलिए इनकी इकोनॉमी 11 से भी ज्यादा है। 16.4 ओवर में बह पूरे 186 रन दे चुके है।
3. नितेश कुमार रेड्डी – अगर हम नितेश कुमार रेड्डी की बात करे तो नितेश कुमार पिछले सीजन में एनकेप्ड खिलाड़ी थे, अभी उनके पास मेलबर्न के मैदान पर टेस्ट शतक है। लेकिन अगर हम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच की बात करे तो इस मैच में पूरी तरह से फैल खिलाड़ी माने गए है। 5 मैचों में नितेश ने 22 के औसत से 119 की स्ट्राइक से 122 रन बनाए है उनकी सबसे बड़ी पारी 32 रन की मानी गई है।
4. ईशान किशन – अगर हम ईशान किशन की बात करे तो, ईशान किशन भी अपनी टीम के लिए एक जिम्मेदारी खिलाड़ी माने जाते है। लेकिन इस बार ये खिलाड़ी भी पूरी तरह से फ्लॉप हो चुके है। ईशान किशन ने पहले मैच में राजस्थान रॉयल के खिलाफ शतक लगाया था। उसके बाद से सिर्फ 27 रन ही बना पाए है। चार मैचों में खराब प्रदर्शन की वजह से उनके फैंस भी उनसे खफा है।
5.अभिषेक शर्मा – अभिषेक शर्मा की बात करे तो , इस खिलाड़ी का आईपीएल 2025 में आगमन पिछले सीजन की वजह से है। पिछले सीजन में अभिषेक शर्मा ने अपनी छाप छोड़ी थी। पिछले सीजन में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। इसलिए उनका चयन इस बार भी हुआ लेकिन इस बार पूरी तरह से फैल प्लेयर माने गए है। उन्होंने 5 मैचों में सिर्फ 51 रन ही बना पाए है। इस सीजन में अभी तक उनके बल्ले से एक भी छक्का नहीं निकला है। लेकिन पिछले सीजन में उनके बल्ले से सबसे ज्यादा छक्के निकले थे।