मार्केट में आया धूम मचाने samsung galaxy A26 5G , 50mp ( मेगापिक्सल ) और 5000 Mah बैटरी के साथ हुआ लॉन्च। जाने इसके बारे में।
सैमसंग ने अपनी ए सीरीज लाइनअप में सस्ते बजट के साथ लॉन्च किया सैमसंग गैलेक्सी ए- 26 5g
जानिए इस सैमसंग के मोबाइल की कुछ खाश बाते ;
- Samsung Galaxy A26 5G को 5000Mah और 50Mp कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है।
- इस मोबाइल की डिस्पले के बारे में अगर हम बात करे तो इसको 6.7 इंच की FHD+ एमोलेड डिस्पले के साथ लॉन्च किया गया है।
- Samsung Galaxy A26 5G की बात करे तो हम इस मोबाइल फोन को 8GB,रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी प्राइस की बात करे तो इसकी प्राइस 25000 रुपए है।
सैमसंग ने अपनी ए – सीरीज लाइनअप बजट के साथ Samsung Galaxy A26 5G मोबाइल को लॉन्च कर दिया है। अगर हम इस मोबाइल की खासियत की बात करे तो, इसमें 13 MP ( मेगापिक्सल ) फ्रंट कैमरा के साथ डिजाइन किया गया है। और इसको गोरिला बिकतास ग्लास के साथ पेश किया गया है। इसमें 6.7 इंच की डिस्पले और 50 Mp मेगापिक्सल के साथ बैक कैमरा , और 5000 Mah बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है।
Samsung Galaxy A26 5G मोबाइल की price ( कीमत ) :
Samsung Galaxy A26 5G की अगर हम बात करे कीमत की, तो इसकी स्टार्टिंग प्राइस 2500 रुपए है। और Samsung Galaxy A26 5G की रैम और स्टोरेज की बात करे तो , 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया होगा ,अगर हम इस मोबाइल को लेना चाहे तो इसको हम फ्लिपकार्ट , या सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर रिटेलर्स से ऑर्डर कर सकते है।लॉन्च ऑफर की बात करे तो इस मोबाइल को खरीदने पर अगर हम pay , HDFC ओर SBI क्रेडिट से भुगतान करते है तो। 200 डिस्काउंट पा सकते है।
Samsung Galaxy A26 5G विशेष विवरण :
Samsung Galaxy A26 5G मोबाइल में अगर हम बात कर डिस्पले की तो इसमें 6.7 इंच की FHD+ इनफिनिटी -U super , AMOLED डिस्प्ले दी गई है। जिसका रेजुलेशन 1080*2340 पिक्सेल और 120 Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। Samsung Galaxy A26 5G मे अगर हम बात करे ग्लास की तो इसमें गोरिल्ला बिट्स प्लस से लेश है। अगर इसमें हम प्रोसेसर की बात करे तो इसमें 1380 का प्रोसेसर उपलब्ध है। और इसमें 8Gb रैम और 128Gb,एंड 256जीबी इंटरनल स्टोरेज है। अगर हमको स्टोरेज को बढ़ाना है तो sd कार्ड से 2TB स्टोरेज तक बढ़ा सकते है। यह मोबाइल एंड्रॉयड 15 पर सैमसंग बन UI 7 पर काम करता है। Samsung Galaxy A26 5G में अगर हम बात करे कनेक्टिविटी ऑप्शन की तो 5G/SA/NSA/4G VOLTE/ Wifi ब्लूटूथ,jps, USP, शामिल है।और इसमें 25वाट फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 Mah की बैटरी उपलब्ध है।
Samsung Galaxy A26 5G अगर हम बात करे कैमरा सेटअप की तो इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी है। और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्राबाइन angel कैमरा और LED फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। और इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। और इसमें फोन साइड पर फिंगर प्रिंट दिया गया है। अगर इस फोन की लंबाई की बात करे तो 164MM है , और चौड़ाई, 77.7MM और मोटाई 7.7 MM और वजन 200 ग्राम है। Samsung Galaxy A26 5G में पानी और धूल से बचाव के लिए IP67 रेटिंग से लेश है।
अगर आप मोबाइल लेना चाहते है तो Samsung की officeial वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हो, अगर आपका कोई भी प्रश्न है ऐप हमें सीधे संपर्क करें Contact.
ये भी पढ़े: Realme P3: स्नैपड्रैगन 6th जनरेशन 4G और 5G चिपसेट वाला भारत का पहला स्मार्टफोन – पहली बिक्री 26 मार्च को दोपहर 12 बजे भारत में Google Pixel 9a लॉन्च, फीचर्स, कीमत और लुक