Royal Enfield Classic 650: फीचर्स, Specifications और Ride Experience

Royal Enfield Classic 650

मार्केट में लॉन्च होगी रॉयल इनफील्ड बाइक।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ट्विन 27 मार्च को होगी लॉन्च :

Royal Enfield Classic 650 की बात करे तो इसमें 648cc इंजन के साथ, इसमें सेफ्टी के लिए डबल चैनल ABS Royal Enfield Classic 650 की प्राइस की बात करे तो इस गाड़ी की स्टार्टिंग प्राइस 3.5 लाख है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 के बारे में :

रॉयल इनफील्ड अपनी धमाकेदार बाइक Royal Enfield Classic 650 को भारतीय बाजार में 27 मार्च को लॉन्च करेगी। इस गाड़ी में हम इंजन की बात करे तो इसमें बहुत ही पावरफुल इंजन 648cc का है। इस बाइक के फीचर की बात करे तो इस बाइक को टर्न बाई टर्न नए फीचर्स मिलेंगे।कंपनी ने इस बाइक को अपने एनुअल इवेंट 2024 में पेश किया था।

Royal Enfield Classic 650 की अगर हम प्राइस की बात करे तो इसकी भारतीय बाजार में 3.5 लाख होगी। और इसमें कलर की बात की जाए तो इसके कलर बहुत ही रोचक है, इसमें ब्लैक क्रोम , टील ब्ल्यू , बेलम रेड , ऑप्शन के साथ कंपनी इसे लॉन्च करेगी। Royal Enfield Classic 650 के मुकाबले की बात की जाए तो इसका मुकाबला गोल्ड स्टार 650 और क्वासाकी Z650RS से होगा।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 का डिजाइन :

Royal Enfield Classic 650 की बात करे तो ये बाइक देखने में क्लासिक 350 जैसी ही लगती है। इसमें हम हैंड लैंप की बात करे तो इसमें रेट्रो हैंड LED लैंप और टियरड्रॉप जैसा इसमें फ्यूल टैंक दिया गया है। इस बाइक को कंफर्टेबल तरीके से चलाने के लिए रियर में ट्विन शार्क एब्जॉर्बर मिलेंगे। इसके साथ इसमें ड्यूल क्रोम फिनिश्ड एक्जिस्ट और इसमें एक्सपेंडेड रियर फेडर भी दिए गए है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 का हार्डवेयर :

19 इंच के व्हील के साथ ड्यूल चैनल ABS

अगर हम इस बाइक की बात करे तो इस बाइक रॉयल बाइक के प्लेटफार्म के जैसा ही तैयार किया गया है। इसमें प्लेटफार्म 650 , कांटिनेंटल GT 650 , सुपर मेटीयोर 650 , शाटगन 650 जैसी बाइक में भी इस्तेमाल होता है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 में 19 इंच के फ्रंट और 18 इंच के रियर स्पोश दिए गए है।इसमें ब्रेक लगाने के लिए ड्यूल चैनल ABS के साथ 320 mm का फ्रंट डिस्क और 300 mm का रियर डिस्क ब्रेक मिलेंगे।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 के फीचर : 648cc इंजन के साथ।

Royal Enfield Classic 650 में परफॉर्मेंस के लिए 647.95cc का पावरफुल इंजन दिया गया है ।जो 46hp की पावर और 52Nm का tark जेनरेट करता है। Royal Enfield Classic 650 में अगर हम गियर की बात करे तो इसमें ट्रांसमिशन के लिए 6 गियर दिए गए है बेहतरीन पावर के साथ रॉयल इनफील्ड क्लासिक – 650 में अगर हम फीचर की बात करे तो इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेट कंसोल दिया गया है।रॉयल इनफील्ड क्लासिक – 650 को हम ब्लूटूथ से भी कनेक्ट कर सकते है। यह देखे

ये भी पढ़े: Samsung Galaxy A26 5G: A फ़ीचर-पैक्ड स्मार्टफ़ोन for Every User

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *