भारतीय बाजार में लॉन्च हुई Kia EV 6 कार, बिना थामे ये कार 663 km दौड़ जाएगी। जानिए इस कार के बारे में।
KIA की EV 6 के बारे में :
आज भारतीय बाजार में kia की न्यू EV 6 कार लॉन्च हो गई है, इस कार की प्राइस की बात करे तो 65.9लाख रुपए ex शोरूम हैं। यह कार बिना थामे बिना रुके 663 km दौड़ सकती है बेहतरीन माइलेज के साथ तो चलिए इस कार के बारे में विस्तार से जानते है।
भारतीय बाजार में kiya ने अपने सेगमेंट में एक और बंपर धमाका कर दिया है। kia ने भारतीय बाजार में अपनी सनसनाती EV 6 कार को लॉन्च कर दिया है। इस कार की प्राइस की बात करूं तो इसकी स्टार्टिंग प्राइस 65.9 लाख रुपए है। मार्केट में आई ये नहीं इलेक्ट्रिक बहुत ही रोचक और सनसनाती कार है , इस कार की सबसे बड़ी खासियत यह है, कि ये कार एक बार चार्ज करने पर 663 km की जबर्दस्त हाइ स्पीड रेंज देती है।
EV 6 का शानदार डिजाइन और लग्जरी इंटीरियर :
मार्केट में लॉन्च हुई नहीं किया EV 6 पहले से ज्यादा कंफर्टेबल और फिट है। अगर हम इस कार के डिजाइन के बारे में बात करे तो कंपनी ने इस कार को बेहतरीन लुक के साथ डिजाइन किया है।या फिर कंपनी ने अपनी फेलोशिपो के तहत नया लुक प्रदान किया है। इस कर में ⭐ स्टार माप दिया गया है, DRL के साथ नए LEd लाइट दिए गए है। GT line बंपर फ्रंट और 19 इंच के एरोड्यनामिक ऑयल व्हील्स इस कार में दिए गए है। जो इसे एक बेहतरीन शानदार लुक प्रदान करते है।
इंटीरियर की तरफ EV 6 का केबिन बेहद ही शानदार और बेहद ही आश्चर्यजनक बनाया है। इस कर में 12.3 इंच का ड्यूल पैनोरामक कवर्ड डिस्पले दिया गया है , और इस कार में बेहतरीन D cut स्टीयरिंग दिया गया है।
KIA EV 6 connectivity and Advanced Technology :
इस कार में कनेक्टविटी के लिए २.० का कनेक्ट दिया गया है। जो इस कार में ओवर था एयर अपडेट को सपोर्ट करता है। इस कार में 34ECU कंट्रोलर को बड़ी दूर से ही अपडेट किया जा सकता है। इस कार में डिजिटल की 2.0 दिया गया है, जिससे इस कार में स्मार्टफोन को वर्चुअल के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा इस कार में 100+ से ज्यादा कनेक्टेड के लिए बेहतरीन फीचर मिलते है। जिससे इस कार में ड्राइविंग एक्सपेरिएंस की और भी बेहतरीन बनाया गया है।
kiA की इस कार के बारे में में आपको कुछ तथ्य बताता हु तो चलिए जानते है –
- ADAS 2.0 के साथ सफर – भारत में लॉन्च हुई नई KIA EV 6 में ADAS 2.0का पैकेज दिया गया है। अगर हम इसमें फीचर की बात करे तो इसमें 27 एडवांस्ड सेफ्टी फीचर और 5 नए ऑटोनॉमस फीचर दिए गए है।
- किआ ईवी 6 का जैंक्शन टर्निग और क्रॉसिंग –
किआ ईवी 6 की इस फीचर की बात करे तो, इसमें जब हम इस कार की ट्रैफिक में टर्न लेंगे तब सामने से आने बाली गाड़ियों से टक्कर होने से बचाता है। - किआ ईवी 6 का लेन चेंज अशिष्ट – KIA EV 6 में अगर ये फीचर की बात करे तो , इस फीचर का ये कम होता है, ये फीचर लेन चेंज करते समय अचानक ब्रेक लगाने पर बेहतर कंट्रोल रखने का काम करता है।
- किआ ईवी 6 का लेन फॉलो अशिष्ट – ये फीचर कार को लेन में रखने में मदद करता है। अनावश्यक डायबर्जन को रोकता है।
- किआ ईवी 6 का पावर फॉर्मर्मेंस – KIA की EV 6 में अगर हम बात करे बैटरी की तो इस कार में 84 kwh की बेहतरीन पावरफुल बैटरी दी गई है। जो एक बार चार्ज करने पर 663 km की बेहतरीन रेंज देती है। यह कार 325 ps की पावर जेनरेट करती है। इस कार में चार्जिंग की बात करे तो इसमें 350kwh का हैवी चार्ज दिया गया है। जो इस गाड़ी की 10% से 80% चार्ज करने में सिर्फ 18 मिनट लेती है।
- KIA की EV 6 colour options varient – KIA की EV 6 में अगर हम बात करे कलर ऑप्शन की तो इस कार में 5 कलर ऑप्शन दिए गए हैं तो चलिए जानते है इसके कलर कौन कौन से है, इसमें स्नो व्हाइट पर्ल, औरोरा ब्लैक पर्ल, वुल्फ ग्रे, रनवे रेड, और याट ब्ल्यू मैट कलर दिए गए है।
ये भी पढ़े: Royal Enfield Classic 650: फीचर्स, Specifications और Ride Experience