IPL 2025 : क्या बारिश फेरेगी KKR vs RCb के फैंस की मेहनत पर पानी

IPL 2025

IPL 2025 KKR vs RCb अपडेट:

KKR vs RCb कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच आज होने जा रहा है। यह मैच आज यानी शनिवार को 22,मार्च को कोलकात में स्थित ईडन गार्डन में खेला जाएगा। KKR vs RCb मैच की शुरुआत से आज आईपीएल लीग का आयोजन होगा। यह आईपीएल का 18 बा सीजन का आईपीएल टूर्नामेंट है। इस टाइम मैच होने पर बादल भी अपना कड़ा रुख अपना रहे है , बह भी बरसाने को तैयार हैं। आपको क्या लगता है, ये बारिश ipl के चाहने बालों की मेहनत पर पानी फेरेगी। भारत के मौसम विज्ञान ने कोलकाता में दो दिन से पहले ही ऑरेंज अलर्ट कर दिया, क्योंकि बंगाल की खाड़ी से बने सर्कुलेशन के कारण बारिश हो सकती है।आपको में बता बारिश के कारण KKR vs RCb का प्रर्टीस सेशन पहले ही चूक चुका है।

में आपको बता KKR vs RCb कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की सेरेमनी शुरुआत शाम 6:30 बजे से स्टार्टिंग है।

कई IPL के चाहने बालों ने तो , ट्विटर पर पोस्ट करके बताया है कि कोलकाता में मौसम साफ है। इसके लिए फैंस में एक अलग भावना देखी जा सकती है। आईपीएल की शुरुआत से फैंस के दिलों की खुशी जाहिर नहीं कर सकता। क्योंकि हर स्टेट और राज्य से क्रिकेट मैच के दीवाने है।

यह में आपको भारतीय मौसम विज्ञान ImD की तरफ से कुछ बारिश की संभावना बता रहा हु।

  • सुबह 9 बजे – 70%
  • सुबह 10 बजे – 49%
  • सुबह 11 बजे – 66%
  • दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक – 20%
  • शाम 6 बजे – 16%
  • शाम 7 बजे के बाद – 7%

हालांकि दोस्तो देखा जा सकता है , जैसे जैसे मैच स्टार्ट होने को अपने चरम सीमा की ओर जा रहा है, वैसे ही मौसम भी खेल का साथ देना चाहता है

वैसे तो आईपीएल टूर्नामेंट के ऊपर सुबह से ही आसमान में बदल मंडरा रहे थे , लेकिन अब आसमान साफ दिख रहा है। इससे आईपीएल के चाहने बालों की खुशी देखी जा सकते है,

ये भी पढ़े: TATA IPL 2025: केकेआर बनाम आरसीबी, ग्रैंड ओपनिंग मैच

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *