हायर का AI क्लाइमेंट कंट्रोल AC लॉन्च: अगर हम इस Ac की बात करे तो , यह कम बिजली बचत पर चलेगा। कंपनी ने दावा किया है, की भारत में यह पहला Ac है, जो बिजली बचत के लिए इलेक्ट्रॉनिक मॉनिटरिंग सिस्टम है।
जैसे कि हम जानते है गर्मियों का सीजन स्टार्ट , होने बाला है। और गर्मियों के सीजन में गर्मी को दूर भगाने के लिए हमको ज़रूरत पड़ती है, AC , कूलर और पंखों की , सीजन स्टार्ट होते ही हमको मार्केट में एक से एक गर्मी को दूर को करने वाले इलेक्ट्रॉनिक चीजें मिल जाती है। इसी के बीच आज हुआ है कम बिजली की बचत बाला हायर का AI क्लाइमेंट कंट्रोल AC भारत में यह अपनी तरह का पहला AC है।
गर्मियों का सीजन स्टार्ट होने से पहले ही मेजर अप्लायंस ब्रांड हायर इंडिया ने आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस यानी AI पावर्ड बाला कूलिंग Ac लॉन्च किया है।
कंपनी ने दावा किया है , भारत में इस तरह का हायर का AI क्लाइमेंट कंट्रोल AC रेंज Ac पहली बार लॉन्च हुआ है। नए Ac के यूजर के हिसाब से ये Ac बहुत ही रोचक है ये Ac ऑटोमैटिक चेंज होने बाला कम बिजली पर चलने वाला हाइ क्वालिटी का Ac है। पुराने Ac के मुकाबले ये Ac कही गुना ज्यादा बेहतर है। इस Ac से यूजर को बेहतर कूलिंग मिलेगी।
कंपनी के न्यू अराइवल एयर कंडीशर के तीन बड़े फीचर्स है :
- Ai क्लाइमेंट यूजर के हिसाब से कूलिंग करता है। या फिर ऐसे कहे कि जितनी यूजर को कूलिंग की जरूरत पड़ेगी वह अपने हिसाब से इसको कम या ज्यादा कर सकता है, और यह ऑटोमैटिक सिस्टम के साथ उपलब्ध है।
- इलेक्ट्रिसिटी मॉनिटरिंग सिस्टम यूजर को रोज सप्ताह में या महीने में कंजेप्शन टारगेट को सेट करने की फेसिलिटी देता है।
- Ai ECO मोड कूलिंग आउटपुट को पूरी तरह से अपने में कंट्रोल करता है,ऐसा करने से क्या होता है, आइडियल टेंप्रेचर बना रहता है। बिजली की खपत कम होती है। इससे यूजर को भी फायदा होता है।
हायर किनोचि Ac 20 गुना फास्ट कूलिंग देता है।
अगर हम बात करे हायर किनोचि Ac के बारे में तो हाल ही में हायर इंडिया ने भारतीय बाजार में कलरफुल ac के रूप में इसको लॉन्च किया था, यह किनोचि की प्रीमियर कलरफुल लिमिटेड एडीसन है। इसको कंपनी ने तीन कलर के साथ लॉन्च किया है। इसके वजन की बात करे तो कंपनी ने इसका वजन 1.6 टन कैपिसिटी राखी है। इस कंपनी की प्राइस की बात करे तो इस कंपनी की प्राइस 50,000 रुपए रखी गई है।
हायर किनोचि Ac लिमिटेड में Ai ड्रिवन की सुपरसोनिक कूलिंग सिस्टम दिया गया है। अगर हम इस ऐसी की कैपिसिटी की बात करे तो यह ac 60 डिग्री सेल्सियस तापमान को सिर्फ 10 सेकंड में 20 गुना ज्यादा फास्ट कूलिंग देती है। ac में फर्स्ट सेल्फ क्लिन टेक्नोलॉजी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह 99.9% स्टारलिजेशन करता है। जिससे इंदौर में फास्ट और साफ हवा मिलती है।
हायर किनोचि Ac के बारे में :
अगर हम हायर किनोचि Ac के एयर रिच की बात करे तो इसमें 20 मीटर का टर्बो मोड में दिया गया है, और इसको कंट्रोल करने के लिए app, मोबाइल , रिमोट, वाइस द्वारा कर सकते है, इसमें बहुत ही स्मार्ट फीचर दिए गए है , Ai पावर्ड, WiFi और हैवी ड्यूटी कूलिंग।और इसका साइज 1.6 टन , एनर्जी रेटिंग 5-स्टार , नाइज 45 डीबी , इसमें तीन कलर है। ब्लैक, मॉर्निंग मिस्ट,मॉन्स्ट्रन ग्रे।
या फिर हम इसकी ऐसे भी जान सकते है –
हायर किनोचि Ac स्पेसिफिकेशन
- एयर रिच – 20 मीटर ( टर्बो मोड में )
- कंट्रोल – रिमोट, हायसमार्ट ऐप, वाइस
- स्मार्ट फीचर – ai पावर्ड, WiFi,
- टाइप – स्पिल्ट्स इंवर्टर ac
- कूलिंग पावर – 5460 वाट
- साइज – 1.6 टन
- एनर्जी रेटिंग – 5- स्टार
- नॉइज – 47डीबी
- कलर – ब्लैक, मॉर्निगमिस्ट, मॉन्स्टन ग्रे