OnePlus 13T – कीमत, फीचर्स और लॉन्च डेट की पूरी जानकारी

OnePlus 13T

OnePlus 13T लॉन्च तारीख हुई लीक , इस दिन मार्केट में धूम मचाने आएगा यह वनप्लस 13T कॉम्पैक्ट डिजाइन बाला स्मार्टफोन

OnePlus 13T 5g : वनप्लस 13T मोबाइल कल ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें इसके डिजाइन और फीचर के बारे में पता लगा है। बही अगर हम वनप्लस 13T की लॉन्च डेट की बात करे तो कंपनी ने आज वनप्लस 13T की लॉन्च डेट जारी कर दी है OnePlus चाइना वेबसाइट पर वनप्लस 13T 5g फोन का प्रोडक्ट पेज पर लाइव कर दिया गया है जहां से इस फोन की लॉन्च डेट , फोटो और वीडियो के बारे में पता चला है।

वनप्लस 13T लॉन्च तारीख –

वनप्लस 13T 5g मोबाइल की लॉन्च डेट के बारे में बात करे तो कंपनी इस मोबाइल को 24 अप्रैल को लॉन्च करेगी। इस दिन के दिन कंपनी चीन में इवेंट का आयोजन करेगी , जिसके मंच से
वनप्लस 13T 5g को मार्केट में धमाकेदार एंट्री के साथ पेश करेगी। अगर हम इस लॉन्च इवेंट की बात करे तो यह लॉन्च इवेंट चीन में 24 अप्रैल को 2 बजकर 30 मिनट पर स्टार्ट होगा। जो कि भारतीय समय के अनुसार दोपहर के 12 बजे होगा। इस इवेंट में OnePlus 13T 5g का प्राइस, फीचर और स्पेसिफिकेशन वायरल होंगे।

OnePlus 13T

वनप्लस 13T 5g का डिजाइन –

OnePlus 13T 5g के डिजाइन की बात करे तो इस मोबाइल में हमको तीन कलर मिलेंगे, गुलाबी, ब्लैक और ग्रे शेड्स कंपनी ने इनको Clouds ink Black, Powder और Morning Mist Gray
नाम दिया है। वनप्लस 13T 5g के डिजाइन की बात करे तो यह मोबाइल कॉम्पैक्ट डिजाइन बाला फोन होगा। जिसको प्रीमियम लुक पर पेश किया जाएगा। सामने आए फोटो को देखकर पता चला कि वनप्लस 13T 5g में स्क्वायर शेप का रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें दो लैंस वर्टिकली फ्लैश होंगे, इन कैमरा के ठीक पास में LED फ्लैश लाइट भी मिलेगी। OnePlus 13T 5g आगे और पीछे ग्लास पेनल दिया है।

वनप्लस 13T 5g specifications :

  1. डिस्पले – 6.3 इंच OLED
  2. रैम – 12GB, स्टोरेज 256 GB
  3. कैमरा – 50MP+50MP
  4. सेल्फी कैमरा – 32 MP
  5. बैटरी – 6100 MAH
  6. चार्जर – 80 watt

स्क्रीन –

OnePlus 13T 5g में अगर हम बात करे स्क्रीन की तो इस फोन में हमको 6.3 इंच की OLED डिस्पले मिलेगी , जो 1.5 पिक्सेल रिजॉल्यूशन सपोर्ट करेगी। बही अगर इसमें हम बात करे रिफ्रेश रेट की तो 120 रिफ्रेश रेट 1600 नाइट्स ब्राइटनेस के साथ फिंगरफ्रंट सेंसर वनप्लस 13T 5g में मिलेगा।

कैमरा –

OnePlus 13T 5g में कैमरा की बात करे तो इस मोबाइल में हमको 50mp ( मेगापिक्सल ) Sony LYT700 मेन सेंसर और 50mp Samsung JN5 2x telephoto लैंस दिया जाता है। बही इसमें सेल्फी और वीडियोकॉल के लिए 32mp का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

बैटरी –

लीक में सामने आया है कि OnePlus 13T 5g मोबाइल को लंबे टाइम तक ऑन रखने के लिए 6100 mah की सुपर बैटरी दी गई है। बही इस तगड़ी बैटरी की चार्ज करने के लिए 80 वाट का चार्जर दिया गया है।

अन्य फीचर्स –

लीक में जो OnePlus 13T 5g मोबाइल के फीचर के बारे में पता चला है। उसके अनुसार OnePlus 13T 5g मोबाइल IP68 और IP69 रेटिंग के साथ यह मोबाइल मार्केट में आएगा। OnePlus 13T 5g में अगर हम बात करे कनेक्टिविटी की तो इसमें हमको wifi7, ब्लूटूथ 5.4, NFC और ir ब्लास्टर मिलेगा।

अगर आप मोबाइल लेना चाहते है तो  Oneplus की officeial वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हो, अगर आपका कोई भी प्रश्न है ऐप हमें सीधे संपर्क करें  Contact.

ये भी पढ़े: लावा बोल्ड 5G – पावर और स्पीड का संगम | बेहतरीन 5G अनुभव, Redmi A5 – कीमत, फीचर्स और फुल स्पेसिफिकेशन

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *